खत्म नहीं हो रहा है चारू आसोपा और राजीव सेन का हनीमून, फिर से सामने आई रोमांस करते खूबसूरत तस्वीरे
ऐसे में इन्होंने लिप लॉक करते तस्वीर भी अपने फैंस से छुपाई नहीं हैं. (Photo Credit- @asopacharu Instagram)
शादी राजस्थानी और बंगाली रीति-रिवाजों से हुई है. इसके साथ ही इस कपल ने व्हाइट वेडिंग भी की है. (Photo Credit- @asopacharu Instagram)
इनकी शादी की काफी सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहे. (Photo Credit- @asopacharu Instagram)
बता दें कि ये ग्रैंड वेडिंग भी काफी सुर्खियों में रही. (Photo Credit- @asopacharu Instagram)
इन दोनों के इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो शादी के बाद दोनों ने अपने अकाउंट को एक दूसरे के साथ बिताए हसीन पलो से सजाया हुआ है. (Photo Credit- @asopacharu Instagram)
तस्वीरों और इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए चारू और राजीव दोनों ही अपने फैंस को अपने हमीमून के अप्डेट्स दे रहे हैं. (Photo Credit- @asopacharu Instagram)
कमेंट बॉक्स में देखें तो फैंस इस कपल की कैमिस्ट्री, बॉन्डिंग से लेकर लोकेशन सभी चीजों की खूब तारीफें कर रहे हैं. (Photo Credit- @asopacharu Instagram)
सोशल मीडिया पर इस कपल की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. (Photo Credit- @asopacharu Instagram)
तस्वीरों में चारू और राजीव एक दूसरे में पूरी तरह से खोए दिखाई दे रहे हैं. (Photo Credit- @asopacharu Instagram)
बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने 16 जून को टेलीविजन एक्ट्रेस चारू अपोसा से शादी की थी. इसके बाद से इस स्टारक कपल का हमीमून खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. (Photo Credit- @asopacharu Instagram)
सोशल मीडिया पर दोनों ने ही अपने हनीमून की काफी सारी रोमांटिक तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. (Photo Credit- @asopacharu Instagram)
शादी के बाद से ये कपल विदेशों में हनीमून मना रहा है जिसकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं. (Photo Credit- @asopacharu Instagram)