शाहिद कपूर के सौतेले पिता राजेश खट्टर 52 साल की उम्र में फिर से बने पिता, IVF तकनीक से हुआ बेटे का जन्म
उन्होंने ये भी बताया कि कैसे प्रेग्नेंट होने के तीन महीनों में ही उनके सर्विक्स को सिलने और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होने के लिए कहा गया था. वंदना को 3 महीनों तक अपने पैरों को ऊपर रखना पड़ा था, जिसकी वजह से वे कोई हरकत नहीं कर पा रही थी. उन्होंने बताया कि वो समय उनके लिए बहुत परेशानी भरा था.
आपको बता दें कि राजेश की पत्नी वंदना ने बताया कि 3 मिसकैरेज, 3 IUI (Intrauterine Insemination) फेलिअर, 3 IVF (In Vitro Fertilisation) फेलिअर और 3 सरोगेसी फेलिअर और 11 साल के इंतजार के बाद उनके घर ये खुशी आई है और वे शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि वे कितनी खुश हैं.
राजेश खट्टर ने कहा कि वो बहुत खुश है कि 11 साल बाद उनके परिवार में इतनी बड़ी खुशी आई है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा, उसके तुरंत बाद दूसरे बच्चे को बचाने के लिए सर्जरी करनी पड़ी. वनराज भी बड़ी मुश्किलों के बाद हमारी गोद में आ पाया है. उन्होंने कहा कि बच्चे का जन्म तीन महीने पहले ही हो गया था लेकिन वो इतना कमजोर और बीमार था कि उसे अब तक अस्पताल के NICU (न्यूबोर्न इंटेंसिव केयर यूनिट) में रखना पड़ा.
राजेश खट्टर ने कहा, इतने साल कोशिशों के बावजूद वो माता-पिता नहीं बन पा रहे थे और फिर आईवीएफ के जरिए आखिरकार उन्हें पता चला कि वंदना की कोख में ट्विंस पल रहे हैं. लेकिन कुछ समय बाद वंदना को कुछ परेशानी हुई, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा और फिर हमें पता चला कि हमारे एक बच्चे की ग्रोथ बहुत धीमी है और बाद में हमें उसे खोना पड़ा.
टाइम्स और इंडिया से इस मामले में बातचीत करते हुए राजेश खट्टर ने बताया शादी के 11 साल बाद एक बार फिर से बेबी प्लान करने का सफर उनके और उनकी पत्नी दोनों के ही लिए काफी मुश्किल रहा.
राजेश खट्टर ने ईशान खट्टर की मां नीलिमा अजीम से 11 साल पहले तलाक लेकर वंदना सजनानी के साथ शादी कर ली थी. फिलहाल राजेश खट्टर जो कि शाहिद कपूर के सौतेले पिता है उनकी उम्र 52 साल है. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि राजेश खट्टर और वंदना ने अपने बेटे का नाम वनराज कृष्णा रखा है.
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और ईशान खट्टर के पिता और पेशे से जाने माने टेलीविजन अभिनेता राजेश खट्टर एक बार फिर से पिता बन गए हैं. सीरियल बेपनाह में काम कर चुके राजेश खट्टर और उनकी तीसरी पत्नी वंदना सजनानी आईवीएफ तकनीक की मदद से अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने हैं.