निया शर्मा के लिपस्टिक की कीमत जान आपके होश उड़ जाएंगे
इसी महीने निया शर्मा की मोस्ट अवेटेड वेब सीरिज टविस्टेड का दूसरा सीजन रिलीज होने वाला है. हाल ही में इसका गाना रिलीज किया गया है. (Photo: niasharma90)
निया शर्मा को 'खतरों के खिलाड़ी' में उनके जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए फैंस ने उन्हें काफी पसंद किया था. (Photo: niasharma90)
निया इससे पहले भी कई बार अपने बोल्ड लिपस्टिक कलर के लिए सुर्खियो का रुख कर चुकी है. (Photo: niasharma90)
निया अक्सर अपने लुक्स और फैशन के साथ नए नए एक्सपेरिमेंट्स करती रहती हैं. इस बार उन्होंने एक बार फिर से अपनी लिपस्टिक के साथ कुछ नया ट्राई किया है. (Photo: niasharma90)
निया की इस लिपस्टिक की कीमत की बात करें तो ये 5000 रुपए की है. (Photo: niasharma90)
निया ने इस बार ऑफ ब्लू कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है. साथ ही ब्लैक कलर की हॉट ड्रेस में निया काफी बोल्ड नजर आ रही हैं. (Photo: niasharma90)
टेलीविजन एक्ट्रेस निया शर्मा अकसर अपने फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. एक बार फिर से सोशल मीडिया पर हॉट तस्वीर पोस्ट कर निया ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. (Photo: niasharma90)