भोपाल में अपने घर पहुंची अर्शी खान, इस जोरदार तरीके से हुआ स्वागत
ABP News Bureau | 04 Apr 2018 09:43 PM (IST)
1
(सभी तस्वीरों - Instagram @arshikofficial)
2
आर्शी इससे पहले 'इश्क में मरजावां' जैसे धारावाहिक में नजर आ चुकी हैं.
3
पूर्व 'बिग बॉस' प्रतियोगी आर्शी खान पिछले वर्ष दिसंबर में बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद अपने घर भोपाल में हैं.
4
उन्होंने कहा, मैं कुछ दिनों के लिए यहां हूं, जल्द मुंबई लौटूंगी. मैं 'बॉक्स क्रिकेट लीग' और अन्य शोज की शूटिंग में व्यस्त थी, इसलिए मुझे अब घर आने का मौका मिला.
5
आर्शी ने कहा, भोपाल मेरा घर है. यह जगह मुझे खुशी और शांति देती है. अपने परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों से मिलने के बाद मुझे खुशी महसूस हुई. मेरी चाची और मां मुझे देखकर चौंक गईं.