'नामकरण' में आएगा नया ट्विस्ट, इस मशहूर किरदार की होगी मौत
बता दें कि 'नामकरण' एक रोमांटिक ड्रामा बेस्ड सीरियल है. इस सीरियल में 'अवनि' का किरदार काफी मशहूर रहा है. शो में उनकी मौत होना दर्शकों को हैरान कर सकता है. मशहूर फिल्मनिर्माता महेश भट्ट ने अदिति को इस किरदार को निभाने के लिए शुक्रिया कहा है.
स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'नामकरण' के फैंस के लिए बुरी खबर है. सीरियल में 'अवनि' का किरदार निभा रही एक्ट्रेस अदिति राठौर ने शो को अलविदा कहने का फैसला किया है.
बता दें कि अब तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि मेकर्स सीरियल में 'अवनि' की मौत का ट्विस्ट कैसे लेकर आएंगे.
अदिति ने कहा, ''हां, नामकरण में अवनि का किरदार खत्म हो रहा है. इस सीरियल से बतौर एक्टर मुझे बहुत कुछ हासिल हुआ है.''
अदिति राठौर के इस फैसले के बाद 'नामकरण' में उनके निभाए जा रहे 'अवनि' के किरदार की मौत हो जाएगी. मशहूर एक्ट्रेस अदिति ने खुद इस बात की जानकारी दी है.