'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस जल्द रचा सकती है ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी
दीपिका ने बताया है कि जब भी मैं लोगों ने रिलेशनशिप के बारे में बात करती हूं तो लोग मुझे 'ज्ञानी' कहने लगते हैं.
अपनी रिलेशनशिप के बारे में जानकारी देते हुए दीपिका ने बताया था हम दोनों बहुत म्यूचर हैं और हर तरह की स्थिति का सामना कर सकते हैं.
वैसे दीपिका ने खुद भी हाल ही में शादी के संकेत दिए थे. एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने शादी से जुड़े सवाल पर कहा था, ''आपको जल्द ही इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी.''
एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला की माने तो दीपिका और शोएब इस महीने के अंत तक शादी कर सकते हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दीपिका और शोएब ने अपनी शादी की तैयारिंया भी शुरू कर दी हैं.
कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के फैंस के लिए खुशखबरी है. पिछले काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे शोएब-दीपिका ने अपनी जिंदगी को लेकर बड़ा फैसला कर लिया है.