Bigg Boss 11: सलमान खान के शो का हिस्सा बन सकते हैं ये मशहूर सितारे
बता दें कि 'बिग बॉस' सीजन 11, 1 अक्टूबर से ऑनएयर होगा. इसके साथ ही शो में पिछले सीजन की तरह इस बार भी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के साथ कॉमनर्स (आम आदमी) भी शो का हिस्सा बनेंगे.
हाल ही में शादी करने वाली अभिनेत्री रिया सेन भी इस शो में नज़र आ सकती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि टीवी के सबसे चेहती अभिनेत्रियों में से एक निया शर्मा को इस शो का हिस्सा बनने के लिए 2 करोड़ रुपये फीस के तौर पर ऑफर किये गए हैं. हालांकि, निया ने इस शो का हिस्सा बनने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
मशहूर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हिना खान के भी इस शो का हिस्सा बनने की खबरें हैं. इन दिनों पॉपुलर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में हिस्सा ले रही हिना खान को शो के मेकर्स ने इस सीजन के लिए अप्रोच किया है.
मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. ऐसे में इस बार शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट को लेकर चर्चा तेज हो गई है. हाल ही में 'बिग बॉस' के ट्वीटर हैंडल से कंटेस्टेंट्स की तस्वीरों को शेयर करने की शुरुआत भी हो गई. आज हम आपको उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस सीजन का कंटेस्टेंट बनने की सम्भावाना है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि 'गुलाम' सीरियल की एक्ट्रेस नीति टेलर 'बिग बॉस 11' की सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बन सकती हैं.
एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक मॉडल और एक्टर अबरार जहूर भी इस सीजन का हिस्सा बन सकते हैं. बता दें कि अबरार ने 'नीरजा' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
'दिल की नजर खूबसूरत' से छोटे पर्दे पर डेब्यू करने वाले पर्ल वी पुरी सीजन 11 में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बन सकते हैं. पर्ल ने 'फिर भी ना माने...बदतमीज दिल' जैसे मशहूर सीरियल में भी काम किया है.