योग करते हुए कविता कौशिक की तस्वीरें वायरल, एक्ट्रेस की ये अदाएं देख हर कोई हैरान
(फोटो: इंस्टाग्राम/कविता कौशिक)
(फोटो: इंस्टाग्राम/कविता कौशिक)
(फोटो: इंस्टाग्राम/कविता कौशिक)
(फोटो: इंस्टाग्राम/कविता कौशिक)
(फोटो: इंस्टाग्राम/कविता कौशिक)
देखें कविता की योग करते हुए तस्वीरें... (फोटो: इंस्टाग्राम/कविता कौशिक)
मशहूर टीवी सीरियल 'एफआईआर' के अलावा कविता कौशिक ने 'डॉ. भानुमति ऑन ड्यूटी' सीरियल में भी काम किया है. (फोटो: इंस्टाग्राम/कविता कौशिक)
कविता टीवी की दुनिया की बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपनी बोल्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करने में कभी परहेज नहीं करती हैं. अपनी तस्वीरों में वह काफी कॉन्फिडेंट नजर आती हैं. (फोटो: इंस्टाग्राम/कविता कौशिक)
टीवी अभिनेत्री कविता कौशिक को हम सब टीवी के सीरियल 'एफ.आई.आर' में 'चन्द्रमुखी चौटाला' के नाम से खास तौर पर जानते हैं. (फोटो: इंस्टाग्राम/कविता कौशिक)
कविता ने अपनी हालिया तस्वीर को फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में वो योग के कठिन आसनों को भी आसानी से करते हुए नजर आ रही हैं. (फोटो: इंस्टाग्राम/कविता कौशिक)
टीवी अभिनेत्री कविता कौशिक टेलीविजन की सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं. उनकी योग करते हुए बोल्ड और हॉट तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. (फोटो: इंस्टाग्राम/कविता कौशिक)
तस्वीरों में आप टीवी अभिनेत्री कविता कौशिक को देख सकते हैं. इन दिनों यह टीवी अभिनेत्री खबरों में काफी छाई हुई हैं. कविता कौशिक ने योग में जिस तरह की महारथ हासिल की है उसे पाने में लोगों को कई साल लग जाते हैं. आगे देखें कविता की योग करते हुए तस्वीरें. (फोटो: इंस्टाग्राम/कविता कौशिक)