Pics: मां बनने के बाद 'गोरी मेम' की खूबसूरती में लग गए हैं चार चांद, जल्द कर सकती हैं वापसी
एंड टीवी के मशहूर शो 'भाबी जी घर पर हैं' को लोग काफी पसंद किया करते हैं. शो की गोरी मेम यानी सौम्या टंडन ने जनवरी में बच्चे को जन्म दिया है. ऐसी खबरें हैं कि सौम्या मैटरनटी लीव के बाद शो में वापसी करने वाली हैं. मां बनने के बाद सौम्या ने जिस तेजी के साथ अपना वजह कम किया है वो वाकई हैरान करने वाला है. बच्चे के जन्म के बाद सौम्या की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. देखें सौम्या टंडन की ये खूबसूरत तस्वीरें.
शो के करीबी सूत्रों ने बताया कि सौम्या और निर्माताओं ने एक दूसरे से मुलाकात की हैं, अगर सब कुछ ठीक रहा तो सौम्या जल्द ही शो में वापस आ सकती हैं.
अभिनेत्री ने खुद इंस्टाग्राम पर बीते साल नवंबर में अपने प्रेग्नेंसी की खबर अपने चाहने वालों को दी थीं. सौम्या लगातार अपने बेबी बंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं.
सभी तस्वीरें सौम्या टंडन के इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
उन्होंने तीन सीजन के लिए 'LG मल्लिका-ए-किचन' की भी मेजबानी की थी.
सौम्या ने इम्तियाज़ अली की फिल्म 'जब वी मेट में' करीना कपूर की बहन का रोल निभाया था.
उन्होंने तीन सीजन के लिए डेरेक ओ'ब्रायन के साथ 'बोर्नविटा क्विज़ कॉन्टेस्ट' की को-होस्टिंग की थी.
सौम्या टंडन ने अपने करियर की शुरुआत में मॉडलिंग असाइनमेंट का काम संभाला था और 2006 में फेमिना कवर गर्ल फर्स्ट रनर अप थीं.
सौम्या टंडन 'भाबी जी घर...' के अलावा 'डांस इंडिया डांस', 'बोर्नविटा क्विज़ कॉन्टेस्ट', 'एंटरटेनमेंट की रात' (सीजन -2) जैसे शोज़ की मेजबानी कर चुकी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौम्या ने अब तक 9 किलो वजन कम कर लिया है और अब वो पहले के मुकाबले और भी फिट नजर आ रही हैं.
सौम्या ने अपनी गर्भावस्था के दौरान योग किया और अब शेप में वापस आने के लिए जिम जमकर पसीना बहाया है.
अनीता भाभी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री, अपने फिटनेस को गंभीरता से ले रही हैं और उसके लिए काम कर रही हैं.