कपिल शर्मा को लगा बड़ा झटका, कीकू शारदा ने भी छोड़ा साथ
कीकू ने बताया है, ''पहले मेरा यह प्लान था कि 'द कपिल शर्मा शो' के साथ ही मैं अपने नये शो की शूटिंग करूं, पर अब मैंने फैसला किया है कि मैं अब बस नये शूट के लिए ही शूटिंग करूंगा.'' कीकू ने साथ ही जानकारी दी है कि सितंबर के तीसरे हफ्ते तक मेरे नये शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी.
बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' में कीकू शारदा 'बम्पर' और 'बच्चा यादव' का किरदार निभाने के लिए मशहूर हूं. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े के बाद भी कीकू शारदा ने कपिल का ही साथ दिया था. इस झगड़े के मशहूर कॉमेडी स्टार सुंगधा मिश्रा और अली असगर ने कपिल शर्मा के शो को अलविदा कहने का फैसला किया था.
कपिल शर्मा के शो में 'बम्पर' का मशहूर किरदार निभाने वाले कीकू जल्द ही पॉपुलर कॉमेडी स्टार जॉनी लीवर के साथ एक नया कॉमेडी शो लाने जा रहे हैं. कीकू ने बताया है कि कपिल शर्मा की खराब तबीयत के चलते 'द कपिल शर्मा शो' पर ब्रेक लग गया है और मेरे नये शो की शूटिंग सितंबर के तीसरे हफ्ते तक शुरू होगी.
कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर सोनी टीवी की ओर से कुछ समय के लिए ब्रेक लगाने का फैसला किया गया है. मुश्किल समय में भी कपिल शर्मा का साथ देने वाले कॉमेडियन कीकू शारदा ने भी शो पर ब्रेक लगने के बाद अपने लिए आगे का रास्ता तलाश लिया है. सुनील ग्रोवर, अली असगर और सुंगधा मिश्रा के बाद अब कीकू का जाना कपिल शर्मा के लिये किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
इन दिनों कपिल शर्मा अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. टीआरपी रेटिंग्स में लंबे समय तक टॉप पर बने रहने वाला कपिल शर्मा का शो अब टॉप 20 में से भी बाहर हो चुका है.