कपिल शर्मा के शो 'ड्रामा कंपनी' ने किया था रिप्लेस, अब हुआ बड़ा बदलाव...
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो को हाल ही में चैनल ने ब्रेक देने का फैसला किया है. अब चैनल पर कपिल शर्मा के शो की जगह उनके राइवल माने जाने वाले कृष्णा अभिषेक का 'ड्रामा कंपनी' शो टेलीकास्ट होगा. लेकिन रिप्लेसमेंट के कुछ दिन बाद ही 'ड्रामा कंपनी' में बड़ा बदलाव हो गया है.
करीब दो महीने पहले ऑनएयर होने वाला कृष्णा अभिषेका का शो भी अब तक कोई बड़ा कमाल दिखा नहीं पाया है. यह शो अब तक टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 20 में भी जगह नहीं बना पाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीवी एक्टर रोहित रॉय अब इस शो के होस्ट बनेंगे. संजय दत्त से रोहित की नजदीकी उनके होस्ट बनने की वजह के तौर पर सामने आ रही है.
सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले में शो 'ड्रामा कंपनी' में संजय दत्त जल्द ही अपनी फिल्म 'भूमि' का प्रमोशन करने के लिए आ रहे हैं. बता दें कि अब तक शो के होस्ट करन वी ग्रोवर हुआ करते थे, लेकिन अब मेकर्स ने उन्हें बदलने का फैसला कर लिया है.
बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर ब्रेक लगाने के बाद यह बताया गया था कि कृष्णा अभिषेक का 'ड्रामा कंपनी' उनके शो की जगह लेगा. कभी कपिल शर्मा की टीम का अहम हिस्सा रहे कॉमेडी स्टार अली असगर और सुंगधा मिश्रा अब उनके राइवल के शो का हिस्सा बन चुके हैं.
हाल ही में कपिल शर्मा के शो में 'बुआ' का किरदार निभाने वाली कॉमेडिय उपासना सिंह ने भी कपिल के शो को छोड़ने का फैसला किया था. मीडिया से बात करते हुए वह कह चुकी हैं कि 'द कपिल शर्मा शो' में उनके किरदार में कुछ नया नहीं हो रहा था, इसलिए वो अब 'ड्रामा कंपनी' का हिस्सा बनना चाहती हैं.