लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची हिना खान, ट्विटर पर हुईं ट्रोल का शिकार
मशहूर टीवी एक्ट्रेस और 'खतरों के खिलाड़ी 8' की कंटेस्टेंट हिना खान लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची थीं. हिना ने लालबागचा राजा के दर्शन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, पर तस्वीरें शेयर करते ही हिना खान को ट्विटर पर ट्रोल किया जाने लगा.
बता दें कि हिना और रॉकी काफी अच्छे दोस्त हैं. हिना स्पेन में 'खतरों के खिलाड़ी 8' की शुटिंग के दौरान भी रॉकी के साथ पुरानी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया करती थीं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से फेम हासिल करने वाली एक्ट्रेस इन दिनों कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट हो रहे 'खतरों के खिलाड़ी 8' का हिस्सा हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिना खान लालबागचा राजा के दर्शन करने अपने दोस्त रॉकी के साथ पहुंची थीं.
एक यूजर ने हिना खान की तस्वीर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'शेम ऑन यू.'
हिना के लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचने पर एक यूजर ने लिखा है, 'अल्लाह से डरो.'