हरभजन सिंह और गीता बसरा ने 'नच बलिए 8' के सेट पर बिखेरा डांस परफॉर्मेंस का जलवा, देखें तस्वीरें...
हरभजन के आने पर शो के सेट को क्रिकेट की पिच की तरह बना दिया. जहां शो में हिस्सा ले रहे कलाकारों ने हरभजन के साथ मिलकर खूब मस्ती की.
हरभजन बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिंहा के साथ भी डांस किया.
हरभजन और गीता अपनी बेटी हिनाया बेहद क्यूट नज़र आ रही थी.
(All Pictures Credit-Instagram)
(All Pictures Credit-Instagram)
(All Pictures Credit-Instagram)
हरभजन ने नच बलिए के सेट पर अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ डांस किया. डांस के दौरान दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली.
डांस रियालिटी शो 'नच बलिए' के सीजन 8 की शुरुआत हो चुकी है. यह शो अपनी शुरुआत के 3 हफ्तों के अंदर ही टीआरपी के मामले में टीवी के टॉप 10 सीरियल्स में अपनी जगह बना चुका है. आईपीएल से फुर्सत निकालकर स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा भी इस शो में हिस्सा लेने पहुंचे. हरभजन और गीता अपनी बेटी हिनाया को भी शो के सेट पर लेकर पहुंचे.
कॉमेडियन भारती भी हरभजन के साथ डांस करते हुए दिखीं.