'बालिका वधू' फेम अविका गौर और मनीष ने अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा है
आपको बता दें कि जब पहले बार अविका की मुलाकात मनीष से हुई थी तो वह महज 13 साल की थी जबकि मनीष की उम्र 32 साल थी. हाल ही में अविका और मनीष दोनों एक साथ फोटोशूट में भी नज़र आए थे.
अविका ने बताया कि वह मनीष को सिन चैन बुलाती हैं और मनीष उन्हें सिन चैन की मां मिताजी कहकर बुलाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 'हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे.'
इसी बारे में बात करते हुए अविका का कहना है कि उम्र में मनीष उनके पिता से थोड़े ही छोटे हैं. अविका ने कहा कि ''हम दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. हमारी दोस्ती की सबसे बड़ी खूबी हमारी अंडरस्टैंडिंग है और हम लोग एक साथ बहुत अच्छा टाइम स्पेंड करते हैं.''
मनीष ने बताया कि उन्होंने अविका को कभी भी डेट नहीं किया है. साथ ही उनका कहना है, ''वह मुझसे आधी उम्र की हैं तो मैं कैसे उनके बारे में ऐसा सोच सकता हूं. हम लोग साथ में काम करते हैं इसका मतलब ये नहीं हो जाता कि हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.''
'बालिका वधू' के नाम से मशहूर टीवी अभिनेत्री अविका गौर काफी दिनों से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. खबरें थीं कि अविका अपने से दुगनी उम्र (36 साल) वाले मनीष रायसिंघानी को डेट कर रही हैं. बता दें कि ये वही एक्टर हैं जिन्होंने ससुराल सिमर में अविका के साथ काम किया था और उनके पति के किरदार में नज़र आए थे.
उन्होंने बताया है, ''जब इस तरह की बातें की जा रही थी तो मैं अविका से दूरी बनाने लगा, लेकिन बाद में जब मुझे इस बात का अहसास हुआ कि मैं गलत नहीं हूं. उसके बाद मैंने सोचा की फिर में ऐसा क्यों कर रहा हूं.''
अंग्रेजी अखबार बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी बात रखते हुए टीवी एक्टर मनीष ने इस तरह की खबरों से इंकार किया है. मनीष का कहना है कि जब अविका के साथ रिलेशनशिप की खबरें सामने आईं तो वह डिस्टर्ब हो गए थे.
अब इन खबरों से इंकार करते हुए दोनों ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपनी राय सामने रखी है.