BIGG BOSS के घर में इन हसीनाओं का बिकिनी अवतार देखा आपने!
टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस का घर अपने विवादित ड्रामों और कैट फाइट्स के साथ एक और चीज के लिए भी खासा चर्चा में रहता है. बिग बॉस के हर सीजन में घर के बीचों-बीच बना पूल हमेंशा घर के अंदर वोलों और घर के बाहर वालों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बना रहता है. साल दर साल इस पूल में हसीनाओं को उतरने से टीवी का टेंपरेटर और बढ़ता ही जा रहा है.
हुस्न की मल्लिका सनी लियोनी भी बिग बॉस के सीजन 5 में अपने बिकिनी अवतार का जलवा बिखेर चुकी हैं.
रोचेल राव भी बिग बॉस के पिछले सीजन में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं. ऐसा बताया जाता है कि रोचेल का बिकिनी अवतार बिग बॉस के इतिहास में हॉट बिकिनी अवतारों में सबसे ऊपर है.
बिग बॉस के सीजन 2 में पायल रोहतगी और राहुल महाजन के साथ का ये मोमेंट उन दिनों खासा चर्चा में था. जिसमें पायल बिकिनी पहन कर पूल में उतरी थीं
मोनालिसा के साथ लोपामुद्रा राउत भी बिग बॉस के सीजन 10 में अपने हुस्न के जलवे दिखाने में किसी से पीछे नहीं हैं. लोपा भी ब्लैक बिकिनी में बिग बॉस के घर में बने पूल में उतर चुकी हैं.
बिग बॉस सीजन 1 में कश्मीरा शाह पहली बार बिग बॉस के घर में अपने बिकिनी अवतार का मुजाहिरा किया था. नेशनल टीवी पर हॉट बिकिनी पहन कर पूल में उतरने से उन्हें उस वक्त जरा भी गुरेज नहीं हुआ.
भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा मोनालिसा इस साल चल रहे बिग बॉस सीजन 10 का हिस्सा हैं. अपने हुस्न की अदाओं से मोनालिसा दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आ रही हैं.