'ये है मोहब्बतें' की मशहूर एक्ट्रेस अब इस सीरियल में मचाएंगी धमाल!
एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ‘कभी सौतन कभी सहेली’, ‘कसम से’, ‘फीयर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी ’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे मशहूर सीरियलों में काम कर चुकी हैं.
अब देखना दिलचस्प होगा कि सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में ‘शगुन’ का किरदार निभाने वाली अनीता ये शो छोड़ेंगी या नहीं. आपको बता दें कि सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में अनीता का किरदार काफी पसंद किया जाता है. अनीता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, वो अकसर ‘ये है मोहब्बतें’ के को-स्टार्स के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करती रहती हैं.
स्टार प्लस के सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में 'शगुन' के किरदार से मशहूर हुईं एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी जल्द ही नए सीरियल का हिस्सा बनने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह स्टार प्लस के ही नये सीरियल का हिस्सा बनेंगी.
आपको बता दें कि एल टी बालाजी प्रोड्कशन हाऊस के बैनर तले बने सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ के निर्देशक समीर कुलकर्णीं और साहिल शर्मा हैं. इस सीरियल में अनीता हसनंदानी ‘शगुन’ का किरदार निभा रही हैं. अनीता के सोशल मीडिया पर लाखों फैन्स हैं. (All Pictures Credit- Instagram)
बता दें कि ए लॉस्ट ब्वाय प्रोड्क्शन के बैनर तले बने सीरियल ‘काल कल्कि’ में अनीता हसनंदानी के अलावा एक्ट्रेस सलमा आगा और एक्टर रोहित सुचातीं भी अहम भूमिका निभाएंगे. छोटे पर्दे पर आने वाले इस सीरियल के निर्माता विकास गुप्ता हैं.