ब्रूना अब्दुल्ला ने दिया बेटी को जन्म, पहली तस्वीर शेयर कर बताया नाम
इसके साथ ही आपको बता दें कि ये स्टार अपनी हद से ज्यादा बोल्ड अदाओं के लिए खूब सुर्खियों में रहती हैं. ब्रूना अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'देसी ब्वॉयज' में दिखाई दे चुकी हैं. (Photo Credit: @brunaabdullah)
आपको बता दें कि अब ब्रूना ने बेबी की डिलीवरी के लिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो सिजेरियन नहीं बल्कि नॉर्मल डिलीवरी से अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. ब्रूना ने बताया था कि वो अपने बच्चे का नेचुरल बर्थ चाहती हैं और इसी कारण उन्होंने अपनी डिलीवरी के लिए वॉटर बर्थिंग को चुना है. (Photo Credit: @brunaabdullah)
आपको बता दें कि ब्रूना की प्रेग्नेंसी काफी सुर्खियों में रही. शादी से पहली ही ब्वॉयफ्रेंड के साथ बेबी प्लान करने के कारण अभिनेत्री ने खूब सुर्खियां बटोरी. ब्रूना ने शादी से पहले ही अपने बॉयफ्रेंड Allan Fraser के साथ फैमिली प्लानिंग की ओर ये अहम कदम उठाया है. (Photo Credit: @brunaabdullah)
ब्रूना ने बेटी की जो तस्वीर शेयर की है उसमे इजाबैल बेहद आराम से सोती दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर उसकी इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही फैंस ब्रूना को कमेंट बॉक्स में बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. (Photo Credit: @brunaabdullah)
अभिनेत्री ब्रूना अब्दुल्लाह ने शनिवार 31 अगस्त को बेटी को जन्म दिया है. ब्रूना ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज़ शेयर की है. ब्रूना ने नवजात बेटी की पहली तस्वीर पोस्ट करते हुए उसका नाम बताया है साथ ही बेहद दिलचस्प अंदाज में सभी से उसकी मुलाकात कराई है. (Photo Credit: @brunaabdullah)
बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए ब्रूना ने कैप्शन में अपनी खुशी का इजहार करते हुए लिखा, अपने परिवार के सबसे नए सदस्य से मिलाते हुए मुझे बेहद गर्व और खुशी हो रही है. इजाबैल. इसका जन्म 31 अगस्त को मुंबई में हुआ है! हम बहुत खुश हैं! मैं तो इससे अपने नजरे ही नहीं हटा पा रही हूं. (Photo Credit: @brunaabdullah)