बर्थडे स्पेशल : 'नागिन फेम' मौनी रॉय से जुड़ी वो 5 ऐसी बातें जिन्हें आप जरूर जानना चाहेंगे
मौनी रॉय को सोना, पढ़ना और म्यूजिक सुनना काफी पसंद है. 'लग जा गले' मौनी रॉय के पसंदीदा गानों में शूमार है.
टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले मौनी रॉय ने कथक डांस भी सीखा है.
'नागिन 2' फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय आज अपना 32 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 28 सितंबर 1985 को जन्मी मौनी रॉय इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जानें वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. मौनी रॉय के बर्थडे के मौके पर आज हम आपको उनकी उन पांच बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फैंस जरूर जानना चाहेंगे.
मौनी रॉय को ऐसे लोग बिल्कुल पसंद नहीं आते हैं जो कि दोहरे मापदंड रखते हैं. मौनी रॉय के मुताबिक 'ईमानदारी' ही इंसान का सबसे बड़ा खजाना होती है.
मौनी रॉय को धूमना भी बेहद पसंद है और लंदन और पेरिस धूमने के लिए उनकी सबसे पसंदीदा जगह है.
मौनी रॉय ने 10 साल पहले मशहूर टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. मौनी रॉय के करीबी लोग उन्हें 'मान्या' और 'मौन' के नामों से बुलाते हैं.