'बिग बॉस' के घर में रोमांस की वजह से चर्चा में रहे हैं ये सभी कंटेस्टेंट्स
पाकिस्तानी कलाकार वीना मलिक 'बिग बॉस 4' की कंटेस्टेंट बनी थीं. शो के दौरान कई ऐसे मौके आए जब अश्मित पटेल उनका बचाव करते हुए नज़र आए और यह लगा कि दोनों कंटेस्टेंट्स की नजदीकियां बढ़ रही हैं. हालांकि बिग बॉस के इन एक्स कंटेस्टेंट्स ने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है.
'रोडीज' और 'स्प्लिट विला' जैसे शो के विजेता बनने के बाद प्रिंस नरुला ने 'बिग बॉस 9' में हिस्सा लिया था. पूरे सीजन में प्रिंस सभी के फेवरेट बने रहे. शो के दौरान प्रिंस की युविका चौधरी और नोरा फतेही से नजदीकि होने की चर्चा सामने आती रही.
पिछले साल 'बिग बॉस' के घर में सबसे बड़े बदलाव के तौर सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के साथ कॉमनर्स (आम आदमी) की एंट्री करवाई गई थी. पूरे सीजन के दौरान कॉमनर्स प्यार के किस्सों की वजह से छाए रहे. 'बिग बॉस 10' के विजेता मनवीर सिंह गुर्जर का नितिभा कॉल के साथ रोमांस भी चर्चा में रहा. शो के दौरान कई ऐसे मौके आए जहां ये दोनों कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के लिए लड़ते हुए दिखाई दिए. शो के खत्म होने के बाद इन दोनों ने खुद के लिए अलग रास्ते बना लिए.
'बिग बॉस 10' के दौरान मोनालिसा और मनु पंजाबी की दोस्ती काफी चर्चा में रही. सीजन 10 में कई ऐसे मौके आए जहां ये दोनों कंटेस्टेंट एक-दूसरे के नजदीक आते हुए दिखाई दिए. एक मौका तो ऐसा भी जब मोनालिसा का ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत 'बिग बॉस' के घर में पहुंच गया और उसने मनु को चेतावनी देते हुए मोनालिसा से दूर रहने के लिए कह दिया.
'बिग बॉस 8' की कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना पूरे सीजन के दौरान उपेन पटेल से नजदीकियों के चलते चर्चा में रही. उपेन पटेल ने शो के दौरान ही करिश्मा को प्रपोज किया था और सीजन खत्म होने कुछ समय बाद तक दोनों का रिश्ता कायम रहा. इन दोनों ने बिग बॉस के बाद नच बलिए जैसे रिएलिटी शो में कपल के तौर पर एंट्री ली, पर अब इन दोनों एक्स कंटेस्टेंट के रास्ते अलग हो चुके हैं.
'बिग बॉस 7' की विजेता गौहर खान और कुशाल टंडन की नजदीकियां कभी किसी से छुपी हुई नहीं रही. हालांकि शो खत्म होने के बाद गौहर और कुशाल ने बताया कि अब उनके बीच में कोई रिश्ता नहीं बचा है.
मोस्ट अवेटेड रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' 2 दिन के बाद ऑनएयर होने जा रहा है. यह शो हमेशा विवादों की वजह से चर्चा में बना रहता है. विवादों के अलावा 'बिग बॉस' के घर से हर सीजन में रोमांस के किस्से भी खूब सामने आते हैं. आज हम आपको ऐसे कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें 'बिग बॉस' के घर में प्यार तो मिला लेकिन असल जिंदगी में उनका ये प्यार परवान नहीं चढ़ पाया.