Bigg Boss 11 के लिए टीआरपी रेटिंग्स में चुनौती साबित हो सकते हैं ये सीरियल, जानें...
पिछले सीजन में कॉमनर्स की एंट्री करवाने के बावजूद 'बिग बॉस' कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाया. ऐसे में इस बार देखना दिलचस्प होगा कि टीआरपी रेटिंग्स में नये बदलावों के साथ यह शो कितना धमाल मचा पाता है.
टीवी का मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के साथ दो दिन बाद छोटे पर्दे पर दस्तक देगा. बीते कुछ सीजन से शो की टीआरपी मेकर्स की उम्मीद के मुताबिक नहीं आ रही हैं, ऐसे में इस बार रेटिंग्स में सुधार लाने के लिये शो में कई बड़े बदलाव करने का फैसला किया गया है. इन सभी बदलावों को से लगता है कि इस बार यह शो धमाल मचाने वाला है, पर टीआरपी रेटिंग्स में 'बिग बॉस 11' को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. आज हम आपको उन सीरियल के बारे में बताने जा रही हैं जो टीआरपी रेटिंग्स में 'बिग बॉस 11' के लिये कड़ी चुनौती बन सकते हैं.
इन दिनों 'रिश्तों के चक्रव्यूह' सीरियल को भी दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं. इस सीरियल में हर दिन नए ट्विस्ट आते रहते हैं जिसकी वजह से टीआरपी रेटिंग्स में यह शो अपनी जगह को मजबूती के साथ बनाए हुए है.
इसके अलावा सलमान खान के शो को अली असगर और फराह खान के 'लिप सिंग बैटल' से भी कड़ी चुनौती मिल सकती है. शाहरुख खान के शो 'टेड टॉक' की शुरुआत भी जल्द ही होने जा रही है और यह शो भी 'बिग बॉस' के लिए टीआरपी रेटिंग्स में कड़ी टक्कर दे सकता है.
विक डेज में सलमान खान का शो रात 10:30 से 11:30 बजे टेलीकास्ट होगा. इस दौरान सलमान खान के शो टीआरपी रेटिंग्स में 'इश्बाज' और 'भाबी जी घर पर हैं' जैसे सीरियल्स की चुनौती का सामना करना पड़ेगा.
बिग बॉस सीजन 11 के लिए असल चुनौती वीकेंड में देखने को मिलेगी. मशहूर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज लेकर एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापस आ रहा है. यह शो वीकेंड में 'बिग बॉस' के टाइम रात 9 बजे से 10 बजे ही टेलीकास्ट होगा. इस शो के पहले सीजन दर्शकों ने खूब पसंद किए हैं.