Bigg Boss 11: घरवालों की हरकतों के मुताबिक दिए गए ये स्पेशल नाम, तस्वीरें वायरल
हितेन को खास नाम देते हुए उनकी तुलना नमक के साथ की गई है. हितेन के लिए लिखा गया है कि 'नमक के बिना खाना क्या और हितेन की बिना बिग बॉस क्या.'
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज सलमान खान का 'वीकेंड का वार' एपिसोड टेलीकास्ट होगा. बिग बॉस ने इस एपिसोड से पहले घरवालों की उनकी हरकतों के मुताबिक नाम दिए हैं. कंटेस्टेंट्स के इन नामों को बिग बॉस के ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर किया जा रहा है.
हिना की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है, ''इसके बिना है खाना अधूरा, लाए ये ड्रामा पूरा का पूरा.''
आकाश की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है, ''किसी को अच्छा लगे, किसी को पसंद नहीं आए, पर ये है क्या किसी को समझ ही नहीं आए.''
शिल्पा शिंदे की तस्वीर शेयर करते हुए उनके फ्लिप नेचर पर निशाना साधा गया है. लिखा गया है, ''कभी खट्टी, कभी मिट्टी, इनके रूप बदलते हैं स्वादनुसार.''
विकास की तस्वीर शेयर करते हुए उनके रोने की तुलना प्याज से की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है कि 'इसके पास जब भी जाओगे तो आंखों से आंसू आएगा.'
सबसे पहले अर्शी खान की तस्वीर को शेयर करते हुए उनकी मर्ची से तुलना की गई है. साथ ही लिखा गया है कि मिर्ची और अर्शी दोनों का कोई मौसम नहीं.