Bigg Boss 11: शो में एक और ट्विस्ट, इन कंटेस्टेंट्स को मिली काल कोठरी की सजा
इसके साथ ही बिग बॉस में एक बड़ा ट्विस्ट तब देखने को मिला जब बंदगी घर की नई कैप्टन बन गईं.
लग्जरी बजट टास्क को पूरा करने के बाद खराब परफॉर्म करने वाले तीन कंटेस्टेंट की जेल भेजा जाना है. बिग बॉस ने काल कोठरी में कंटेस्टेंट्स को भेजने का अधिकार घरवालों को ही दिया है.
हालांकि इस पुल पार्टी के दौरान शिल्पा शिंदे और सपना चौधरी पुल से दूर ही रही.
वैसे इस सीजन में पहली बार कंटेस्टेंट्स में पुल में पार्टी की है. इस पार्टी के दौरान सभी घरवाले मस्ती करते हुए दिखाई दिए.
लग्जरी बजट टास्क के दौरान विकास और लव के बीच झगड़ा देखने को मिला था. इसके बाद घरवालों ने तय आपसी सहमति के आधार पर तय किया है कि विकास गुप्ता और लव त्यागी को काल कोठरी की सजा दी जाए.
इन दोनों के अलावा काल कोठरी की सजा के लिए शिल्पा शिंदे को भी चुना गया है. शिल्पा शिंदे को चुने जाने की वजह टास्क के दौरान उनकी भागेदारी का नहीं होना है.
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क पूरा हो चुका है. तीन हफ्ते के बाद घरवाले लग्जरी बजट हासिल करने में कामयाब रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद बिग बॉस ने शो में ट्विस्ट ला दिया है.