Bigg Boss 11: ये कंटेस्टेंट होगी घर से बाहर, शो में आ सकता है ट्विस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शो में ट्विस्ट लाते हुए हिना खान को सीक्रेट रुम में भेजा जा सकता है. हिना अगर सीक्रेट रुम में जाती हैं तो वह सभी घरवालों की हरकतों पर नज़र रखने का काम करेंगी. कुछ इसी तरह की टास्क शो की शुरुआत में पड़ोसियों को भी दी गई थी, लेकिन वह इस टास्क को पूरा नहीं कर पाए.
हालांकि, वोटिंग की बात करें तो बेनाफ्शा को हिना और सपना के मुकाबले कम वोट मिले हैं. अगर शो में कोई ट्विस्ट नहीं आता है तो बेनाफ्शा का घर से बाहर जाना तय है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. इस एपिसोड में यह बताया जाता है कि घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स में से कौन घर से बाहर जाएगा. बता दें कि इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए हिना खान, बेनाफ्शा सुनेवाला और सपना चौधरी को नॉमिनेट किया गया है.
इसके अलावा आज के एपिसोड में सलमान खान घरवालों की पूरे हफ्ते की हरकतों का हिसाब भी करेंगे.
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते मेकर्स शो में बड़ा ट्विस्ट ला सकते हैं. ऐसे में ये हो सकता है कि किसी भी नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर नहीं भेजा जाए.