Bigg Boss हुए घरवालों पर मेहरबान, दिया ये बड़ा सरप्राइज
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर दिन एक नया ट्विस्ट देखने को मिलता है. अपनी हरकतों के चलते ज्यादातर समय बिग बॉस के फटकार खाने वाले घरवालों को बीते एपिसोड में घरवालों से एक बड़ा सरप्राइज मिला.
आकाश का कभी भी मर्जी से सो जाना घरवालों पर भारी पड़ा और इसी वजह से 500 प्वाइंट्स काटे गए. आखिर में घरवालों को कूल 1500 लग्जरी बजट प्वाइंट्स मिले.
घरवालों की परफॉर्मेंस से खुश होकर बिग बॉस ने एलान किया कि इस हफ्ते का लग्जरी बजट दिया जा रहा है. बिग बॉस की ये बात सुनते ही घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
हालांकि बिग बॉस ने लग्जरी बजट प्वाइंट्स में थोड़ी कटौती की है. बिग बॉस ने कहा कि पहले आप लोगों को 2200 लग्जरी बजट प्वाइंट्स मिलने वाले थे, लेकिन दोनों जजों की खराब परफॉर्मेंस के चलते 400 प्वाइंट्स काटे जा रहे हैं.
लेकिन शुक्रवार को बिग बॉस ने घरवालों को एक सरप्राइज दिया. बिग बॉस ने कहा कि अगर बंदगी और सपना को छोड़ दिया जाए तो बाकी घरवालों ने टास्क को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है.
घरवाले लग्जरी बजट टास्क में सपना और बंदगी की खराब परफॉर्मेंस के चलते फेल हो गए थे. जिसके बाद बिग बॉस ने कहा था कि घरवाले इस टास्क को पूरा नहीं कर पाए हैं और उन्हें कैप्टेनसी टास्क दे दी गई थी.