Bigg Boss 12, Day 24: मिड वीक इविक्शन में आए कई ट्विस्ट, ये कटेंस्टेंट होगा बाहर
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 की शुरुआत में ही इतने ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जितने शायद पहले पूरे सीजन के दौरान नहीं देखने को मिलते हैं. शो में बार-बार ट्विस्ट लाने की एक वजह टीआरपी रेटिंग्स में बिग बॉस 12 का बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाना है. इसी के चलते मेकर्स जो चीजें सीजन के आखिर में कम कंटेस्टेंट्स के रहने पर करते थे, वह अभी कर रहे हैं. मिड वीक इविक्शन को लेकर किया गया ड्रामा भी इसी बात का सबूत है.
बिग बॉस ने फिर नया ट्विस्ट लाते हुए श्रीसंत को बेघर करने की बजाए पहले से ही सीक्रेट रूम में मौजूद अनूप जलोटा के पास भेज दिया. अनूप जलोटा ने श्रीसंत को बताया कि हम यहां रहकर कौन हमारे बारे में क्या सोचता है यह सब जान सकते हैं.
बिग बॉस बीती रात पूरा घरवालों को चौंकाने के मोड में थे. इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि रूकिए श्रीसंत के बाहर जाने का मतलब यह नहीं है कि वीकेंड का वार एपिसोड में इविक्शन नहीं होगा. वोटिंग लाइन्स को फिर से खोल दिया गया है और नेहा या करणवीर में से एक कंटेस्टेंट अब घर से बाहर होगा.
बिग बॉस ने पहली बारी दीपिका को दी. दीपिका ने श्रीसंत को बिग बॉस के घर में रहने के काबिल नहीं समझा. बाकी घर वालों ने भी बारी-बारी अपना निर्णय नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स के खिलाफ सुनाया. दीपक-उर्वशी, जसलीन, सबा-सोमी, सुरभि, रोमिल, सृष्टि ने नेहा को घर के अंदर रहने के काबिल नहीं समझा. उधर सौरभ-शिवाषीश के मुताबिक श्रीसंत इस घर में रहने के काबिल नहीं है.
इसके बाद बिग बॉस ने एक बार फिर घरवालों को हैरान कर दिया और कहा, चूंकि हमेशा लोग ही तय करते हैं कि घर से बाहर कौन होगा, ऐसे में आज भी फैसला लोगों के वोट के आधार पर ही होगा. बिग बॉस ने नेहा, करणवीर और श्रीसंत को बताया कि सबसे कम वोट श्रीसंत को ही मिले हैं और वह घर से बाहर जाएंगे. इसके बाद दीपिका और करणवीर को घर के अंदर भेज दिया गया.
इसके बाद नॉमिनेट हुए सदस्यों- नेहा, करणवीर और श्रीसंत को एविक्शन के लिए एक्टिविटी एरिया में ले जाया गया. जहां बाकी घर वालों से बिग बॉस ने पूछा कि आपके मुताबिक कौन हैं जो इस घर में रहने के काबिल नहीं है.
दिन की शुरुआत में ही बिग बॉस ने घरवालों को शॉक देते हुए कहा कि इस हफ्ते मिड वीक इविक्शन होगा. बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को साफ कर दिया है आज ही नेहा, श्रीसंत और करणवीर में से एक कंटेस्टेंट को घर जाना होगा.