Bigg Boss 12, Day 38: टूटा करणवीर के सब्र का बांध, दीपक-उर्वीशी के रास्ते भी हुए जुदा
इसके बाद कप्तानी टास्क का कार्य आगे जारी रहता है जिसमें उर्वशी बाहर हो जाती हैं. दीपक के लिए यह मायूसी भरा आलम होता है क्योंकि वह उर्वशी को घर का कप्तान बनाना चाहते थे. बहरहाल, दीपक अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस जारी रखते हैं. इसे देखकर अधिकांश घरवाले इस बात का फैसला लेते हैं कि यदि दीपक घर के कप्तान होते हैं तो काम का बायकॉट करेंगे.
हर बार टास्क में दीपक बेहतर परफॉर्म करते हुए दिखते हैं. टास्क के लिए रणनीति बनाने के लिए दीपक हमेशा अपनी जोड़ीदार उर्वशी से सहयोग चाहते थे. मगर जोड़ियों के टूटने के बाद दोनों के बीच तल्खियां नजर आईं. बीते एपिसोड में उर्वशी दीपिका से कहती हैं कि वह इस घर में खुद के लिए खेल रही हैं. वह आईं तो थी जोड़ी में मगर उन्हें अब अपने जोड़ीदार के सपोर्ट की जरूरत नहीं है.
कप्तानी की दावेदारी के लिए दीपक, उर्वशी को समझाने की कोशिश करते हैं कि उन्हें कप्तान बनने के लिए सभी से बात करनी होगी. उर्वशी कहती हैं कि उन्हें सपोर्ट करने वाले गेम से बाहर हैं. दीपक, उर्वशी को बताते हैं कि उन्हें सबके पास जाकर सबका सपोर्ट लेना होगा. दीपक और उर्वशी के बीच बहस हो जाती है. जिसके बाद दीपक उर्वशी का सिपर तोड़ देते हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में कैप्टेंसी को लेकर छिड़ी जंग तेज हो गई है. बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क के साथ ही एलान कर दिया था कि इस बार भी कैप्टेंसी के दावेदार यहीं से तय होंगे. घर का नया कैप्टन बनने के लिए अब कंटेस्टेंट्स ने अपने दोस्तों का साथ भी छोड़ दिया है. वहीं करणवीर लग्जरी बजट टास्क में से हारने की वजह से काफी इमोशनल भी हुए.
इसके बाद करणवीर दीपिका से कहते हैं कि आप लोग तो मेरे दोस्त थे ना, पर मैं दिनभर अकेला खड़ा रहा और आपने या श्रीसंत ने एक बार मेरा हाल नहीं जाना. करणवीर बीते एपिसोड में दीपिका और श्रीसंत की वजह से काफी दुखी हो गए और उनके सब्र का बांध टूट गया. इसके बाद करणवीर ने फैसला लिया है कि अब वह शो में किसी का साथ नहीं देंगे.
एपिसोड की अगली कड़ी में करणवीर खुद को अकेले महसूस करते हैं. सुरभि के साथ बहस होने के बाद वह रोते हुए दिखाई देते हैं. सुरभि, करणवीर से कहती हैं कि वह ना ही अंडे बचा पाए और ना ही अपने दोस्तों का सपोर्ट. मेघा, करणवीर को समझाती हैं कि सभी अपने घर से दूर हैं इस वजह से यहां रह रहे लोगों में ही उन्हें अपना ढूंढ़ना होगा. करणवीर कहते हैं कि उनकी फैमिली और फैंस का सपोर्ट उनके लिए सबकुछ है.