Bigg Boss 12, Day 37: कैप्टेंसी के लिए दीपक ने चली शातिर चाल, दोस्त को ही बनाएंगे शिकार
दिन की शुरुआत में बाकी कंटेस्टेंट भी मेघा के बारे में ही बात करते हुए दिखे. शिवाषीश जहां उन्हें विजेता के मजबूत दावेदार के तौर पर देख रहे थे, तो वहीं सुरभि का मानना था कि मेघा घर में ज्यादा दिन टिक ही नहीं पाएंगी.
इस टास्क के लिए करणवीर और मेघा को संचालक की जिम्मेदारी दी गई. साथ ही यह भी बताया गया कि टास्क के अंत में जिस संचालक के पास ज्यादा अंडे होगे वह भी कैप्टेंसी का दावेदार बनेगा.
पोल्ट्री फॉर्म टास्क की शुरुआत में ही मुर्गी के अंडे देने के बाद शिवाशीष, रोमिल की मूर्ति तोड़कर उन्हें कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर देते हैं. दूसरी बार सृष्टि ने अंडे के बदले शिवाशीष की मूर्ति को तोड़ा. तीसरी बार अंडा झपटने के दौरान छीना-झपटी होने लगी, जिसमें सुरभि और सोमी हर्ट हो जाती हैं. सोमी इसका इल्जाम दीपिका पर लगाती हैं. इसकी वजह से दीपिका और सुरभि को गेम से डिस्क्वालिफाई कर दिया जाता है. मगर बाद में बिग बॉस के कहने के बाद उनका पुतला वापस से घोसले में रख दिया गया.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया सोमवार को ही पूरी हो गई थी. हमेशा की तरह इस बार भी बिग बॉस ने नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद घरवालों को इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क दिया है. इस टास्क का सीधा असर घर की अगली कैप्टेंसी पर पड़ने वाला है. इसी वजह से कंटेस्टेंट्स के बीच में छिड़ी जंग पहले से ज्यादा तेज हो गई है.
मंगलवार को दिन की शुरुआत में वाइल्ड कार्ड एंट्री मेघा करणवीर से बात करते हुए नज़र आईं. मेघा ने करणवीर को बताया कि उनका गेम सही नहीं जा रहा है. इसके बाद करणवीर ने फैसला किया कि आने वाले दिनों में वो अपने गेम को पूरी तरह बदल देंगे.
गेम में जसलीन का साथ देने के लिए सृष्टि, श्रीसंत के ऊपर नाराज होती हैं. इस रूठने मनाने के वाकये के बीच मुर्गे का अलार्म बजता है जिसके बाद दीपक अगला अंडा हासिल कर लेते हैं और दुकानदार मेघा से श्रीसंत का पुतला खरीद लेते हैं और उसे तोड़ देते हैं क्रश कर देते हैं. अगले अलार्म पर जब अंडा निकलता है तो दीपक फिर से अंडा हासिल करके सुरभि को दे देते हैं. सुरभि इस अंडे के बदले जसलीन का पुतला खरीद कर उसे कैप्टेंसी की रेस से आउट कर देती है.
एपिसोड की अलगी कड़ी में टास्क के दौरान सृष्टि को चोट आती है. मगर उस दौरान दीपक ने अंडे हासिल कर लिए थे. इस अंडे के बदले दीपक, दीपिका का पुतला खरीदकर उसे क्रश कर देते हैं. करणवीर को लेकर बाथरूम में दीपिका और श्रीसंत आपस में चर्चा करते हैं कि वे तीन दिन से दीपक के ज्यादा करीब आते नजर आ रहे हैं. कलर्स टीवी के ट्वीट के मुताबिक अब दीपक उर्वशी का अंडा तोड़ने वाले हैं. दीपक के इस कदम के बाद इन दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल जाएगी.
बिग बॉस ने घरवालों को लग्जरी बजट टास्क देते हुए बताया कि गार्डन एरिया को पोल्ट्री फॉर्म में बदल दिया गया है. इस फॉर्म में एक मुर्गी रखी गई और बताया गया कि ये नियमित अंतराल पर अंडा देती रहेगी. इस अंडे को दावेदारों यानी घरवालों की तरफ से पकड़ा जाना है और दुकानदार बने करणवीर और मेघा को देना था. इस अंडे के बदले दुकानदार उन्हें एक कंटेस्टेंट की मूर्ति को बेच देगा जिसे वह कंटेस्टेंट तोड़ कर के कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर सकते हैं.