Bigg Boss 11: क्या विकास-आकाश की हरकत पर गुस्सा हुए सलमान खान लेंगे बड़ा फैसला?
इसके अलावा आकाश ददलानी और विकास गुप्ता सलमान खान के निशाने पर रहने वाले हैं. बता दें कि काल कोठरी की सजा मिलने पर दोनों ने धक्का-मुक्की की है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होने जा रहा है. आज के एपिसोड में सलमान खान घरवालों की हफ्तेभर की हरकतों का हिसाब लेंगे.
शो की शुरुआत में जब प्रियांक शर्मा ने आकाश ददलानी के साथ मारपीट की थी तो उन्हें सलमान खान ने घर से बाहर कर दिया था. सलमान ने उस वक्त कहा था, ''प्रियांक बिग बॉस के घर में मारपीट को बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जा सकता.''
काल कोठरी में विकास गुप्ता और आकाश ददलानी का झगड़ा होने के बाद बिग बॉस ने दोनों को बुलाया और झगड़े का कारण जानने की कोशिश की. पर दोनों में से कोई भी यह मानने को तैयार नहीं हुआ कि झगड़ा उसकी वजह से हुआ.
विकास और आकाश का एक-दूसरे के साथ मारपीट करना बिग बॉस के बनाए गए नियमों के खिलाफ है. लेकिन फिनाले के करीब होने की वजह से दोनों में से किसी को भी घर से बाहर किए जाने की कोई उम्मीद नहीं है.
हालांकि विकास या आकाश को इस वजह से घर से तो नहीं निकाला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान दोनों की हरकत पर काफी गुस्सा हैं और इसके लिए कड़ी फटकार लगाने वाले हैं.