Bigg Boss 11: इस कंटेस्टेंट की चाल से आउट हो गई शिल्पा शिंदे
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है. जैसे-जैसे शो फिनाले के करीब पहुंच रहा है वैसे ही कंटेस्टेंट्स का खेल पेचीदा होता जा रहा है.
प्रियांक ने लव की बात मानते हुए हिना को कैप्टन बनाने का फैसला किया. उसके बाद शिल्पा शिंदे भी हिना खान को कैप्टन बनाने के लिए सहमत हो गई.
वहीं हिना खान के कैप्टन बनने से आकाश ददलानी और पुनीश शर्मा खुश नहीं थे. वह दोनों चाहते थे कि शिल्पा शिंदे कैप्टन बने ताकि उनमें से कोई एक शो में टिका रहे.
कैप्टेंसी टास्क के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब हिना खान शिल्पा शिंदे को कैप्टन बनाना चाहती थीं, पर लव त्यागी इसके लिए सहमत नहीं थे. इसके बाद लव ने प्रियांक को समझाया कि अगर शिल्पा कैप्टन बनीं तो वो पुनीश को बचाएंगी.
बिग बॉस ने कैप्टेंसी के दावेदारों को 2 घंटे का वक्त दिया और कहा कि आप लोग तय कर लें कि कौन घर का नया कैप्टन होगा. पहले तो सभी कंटेस्टेंट अपनी-अपनी दावेदारी के लिए अड़े हुए थे. लेकिन बाद में लव त्यागी ने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए हिना खान को नया कैप्टन बना दिया.
कैप्टेंसी टास्क के दौरान भी लव त्यागी ने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी के लिए मुश्किलें बढ़ा दीं.