Bigg Boss ने घरवालों की हरकतों पर नाराज होते हुए कही ये बात
शिल्पा शिंदे, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी ने आपसी सहमति से टास्क को बीच में छोड़ने का फैसला किया. कैप्टेंसी के दावेदारों की इस हरकत पर बिग बॉस नाराज हो गए हैं और सभी को कड़ी फटकार लगाई है. बिग बॉस ने घरवालों को फटकार लगाते हुए कहा है कि ''आप लोग एक भी टास्क ठीक से नहीं पूरी करते हैं.''
बिग बॉस ने घरवालों से कहा था कि गॉर्डन एरिया में एक फोटो फ्रेम लगाया गया है. जो भी दावेदार सबसे पहले इस फ्रेम से बाहर आ जाएगा, वह कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो जाएगा.
बता दें कि लग्जरी बजट टास्क में शिल्पा शिंदे, हिना खान, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी कैप्टेंसी के दावेदार बने थे.
हालांकि कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस घरवालों को कैप्टेंसी टास्क के बारे में कहा गया है.
घरवालों ने आकाश ददलानी, विकास गुप्ता और अर्शी खान को काल कोठरी में भेजने का फैसला किया. इसके बाद काल कोठरी में विकास गुप्ता और आकाश ददलानी का झगड़ा मारपीट तक पहुंच गया.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. लग्जरी बजट टास्क के बाद घरवालों को आपसी सहमति से काल कोठरी के सजा के लिए कंटेस्टेंट्स को चुनने का काम दिया गया था.