Bigg Boss 11: घर में इस बॉलीवुड एक्टर की एंट्री से परेशान हुए विकास गुप्ता
पुलकित सम्राट ने सभी घरवालों से अच्छे से बात की. लेकिन उन्होंने विकास गुप्ता से कोई बातचीत नहीं की.
बता दें कि विकास और पुलकित 'सास भी कभी बहू थी' में एक साथ काम करते थे. विकास इस शो की टीम में क्रिएटिव डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे थे, कभी पुलकित एक छोटा सा किरदार.
विकास गुप्ता को ये बात बुरी लगी. विकास गुप्ता ने हितेन को इसकी वजह बताई.
इस शो के दौरान ही दोनों की दुश्मनी की शुरुआत हो गई थी. उसके बाद से विकास और पुलकित में कोई बात नहीं होती.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क होने वाला है. इस टास्क के दौरान जबरदस्त हंगामा तो मिलेगा ही. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि हाल ही में विकास गुप्ता काफी परेशान हो गए थे.
बीते वीकेंड का वार एपिसोड में फुकरे रिटर्न्स की टीम बिग बॉस के घर में प्रमोशन करने के लिए आई थी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे पुलकित सम्राट भी बिग बॉस के घर में पहुंच थे.