Bigg Boss 11: एक्स कंटेस्टेंट ने खोला राज, इसलिए निशाने पर रहती हैं हिना खान
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 हर दिन होने वाले नए ड्रामे की वजह से चर्चा में बना हुआ है. सीजन 11 की कंटेस्टंट हिना खान इन दिनों घर के अंदर और सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा निशाने पर रही हैं. इस सीजन की कंटेस्टेंट रहीं शिवानी दुर्गा ने हिना के निशाने पर रहने की वजह बताई है.
शिवानी दुर्गा ने कहा है, ''मुझे बिग बॉस 11 में हिना के रुप में एक अच्छी दोस्त मिली हैं. हमारी दोस्ती आगे बढ ही रही थी कि मैं शो से बाहर हो गई.''
शिवानी का कहना है, ''हिना को सबसे ज्यादा निशाने पर इसलिए लिया जाता है कि क्योंकि वह इस सीजन की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट है.'' उन्होंने कहा, ''मुझे हैरानी इस बात से है कि हितेन भी बदल रहे हैं.
शिवानी दुर्गा से जब पूछा गया कि हिना खान सबसे ज्यादा निशाने पर क्यों रहती हैं, तो उन्होंने कहा, ''मैं तो आपको बता दूं कि हिना ही इस शो में अकेली दोस्त बनी है.''
शिवानी ने आगे कहा, ''हिना बहुत अच्छी इंसान हैं. वह मेरा हमेशा साथ देती थी, जबकि बाकी लोग तो मेरी तुलना ओम स्वामी से करने में ही लगे रहते थे.''
बता दें कि शिवानी दुर्गा सीजन की शुरुआत में ही घर से बाहर हो गई थी.