Bigg Boss 11: बचने के लिए इन साजिशों का सहारा ले रहे हैं घरवाले
इसके बाद अर्शी खान ने कहा, ''हम दोनों ने ही शिल्पा शिंदे को इतना बडा बनाया है.'' आकाश भी इस बात में हां भरने लगे.
हालांकि पुनीश ने सलाह दी कि ''आकाश तुम शिल्पा वाले मुद्दे को बड़ा मत बनाओ, वरना तुम्हें ही इसका ख़मियाजा भुगतना पड़ेगा.''
पुनीश शर्मा ने ये बात शिल्पा शिंदे को जाकर बता दी. इसके बाद शिल्पा शिंदे हितेन से इस बारे में बात करने लगी. शिल्पा ने हितेन से कहा, ''ये दोनों मुझे इमोशनल करके फायदा उठाते हैं.''
नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अर्शी खान, आकाश ददलानी और पुनीश शर्मा ये प्लान बना रहे थे कि आगे वह एक-दूसरे को कैसे बचाएं. आकाश ददलानी ने कहा, ''मुझे किसी भी तरह से शिल्पा शिंदे को घर से बाहर निकालना है, मेरे लिए घर में सबसे बड़ा खतरा यही है.''
बिग बॉस में इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए शिल्पा शिंदे, हितेन तेजवानी, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी को नॉमिनेट किया गया है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है. जैसे-जैस ये शो अंत के करीब जा रहा है वैसे ही घरवालों को बाहर जाने का डर सताने लगा है.