Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे को बचाने के लिए विकास गुप्ता ने दिया बड़ा 'बलिदान'
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के घर में ड्रामा होने के साथ ट्विस्ट भी देखने को मिलते हैं. इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया में बिग बॉस ने घरवालों से बड़े बलिदान मांग लिए हैं. कल के एपिसोड में प्रियांक ने हितेन को बचाने के लिए अपने बालों की कुर्बानी दी, तो लव ने हिना के लिए बलिदान दिया.
आज के एपिसोड में विकास इस टास्क में शिल्पा को बचाने के लिए अपनी सबसे फेवरेट जैकेट की कुर्बानी देने जा रहे हैं. कलर्स टीवी की ओर से जारी प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि विकास की वजह से शिल्पा नॉमिनेशन प्रक्रिया से बच गईं.
बेनाफ्शा से कहा गया कि आपको प्रियांक को बचाने के लिए अपने आप को 2 हफ्ते तक नॉमिनेट करना होगा. प्रियांक ने बेनाफ्शा को ऐसा करने से मना किया, लेकिन बेनाफ्शा ने प्रियांक को बचाने के लिए इस टास्क को पूरा किया.
इसके बाद हितेन को बचाने के लिए प्रियांक से अपने बालों की कुर्बानी देने को कहा गया. हितेन ने प्रियांक को बचाने के लिए इस टास्क को पूरा किया और गंजे हो गए.
बिग बॉस ने इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान कहा था कि नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स को बचने का एक मौका दिया जाएगा. सबसे पहले हिना को कहा गया कि आपको नॉमिनेशन प्रक्रिया से बचने लव को अपने सिर पर जीरो लिखवाना होगा. लव ने हिना को बचाने के लिए इस टास्क को पूरा किया.
हितेन ने आकाश को बचाने के लिए दिवाली के दिन मिले 'फैमिली फोटो' को दांव पर लगाया. हितेन की वजह से आकाश नॉमिनेश प्रक्रिया से सेफ हो गए.