Bigg Boss 11: वीकेंड का वार में होगा बड़ा धमाका, ये दो कंटेस्टेंट्स हुए घर से बाहर
इस बार मेकर्स ने तय किया है कि वह एक नहीं दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर करेंगे. सब्यासांची को बेनाफ्शा और प्रियांक से कम वोट मिले. इसलिए सब्यासांची को भी घर से बाहर कर दिया गया है.
बता दें कि इस हफ्ते महजबीं, प्रियांक, सपना, सब्यासांची और बेनाफ्शा को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया गया था. सपना चौधरी सबसे ज्यादा वोट मिलने के चलते पहले ही सेफ हो गईं.
इस हफ्ते महजबीं को सबसे कम वोट मिले. इसलिए उनका घर से बाहर जाना बिल्कुल तय है. दिवाली के एपिसोड में मेकर्स ने किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बाहर नहीं किया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल के एपिसोड में कैप्टेनसी टास्क को जीतकर सब्यासांची नए कैप्टन बने थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि सब्यासांची के जाने के बाद घर का नया कैप्टन कौन बनता है.
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. आज के एपिसोड में सलमान खान उन सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले हैं, जिनका बर्ताव घर में अच्छा नहीं रहा. साथ ही आज सबसे बड़ा ट्विस्ट ये है कि इस बार एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर किया जा रहा है.