Bigg Boss 11: शिल्पा को धोखा देते हुए विकास ने फिर साबित किया खुद को 'मास्टरमाइंड'
विकास ने हिना खान की बातें सुनने का विकल्प चुना. इसके बाद जब वह घर में वापस आए तो उन्होंने लव त्यागी को निशाने पर लेते हुए अपने बारे में कही गई बातों को भी उगलवा लिया. अपनी इस चाल से विकास गुप्ता ने एक बार फिर खुद को मास्टरमाइंड साबित किया.
विकास गुप्ता की चाल कामयाब रही और लव त्यागी कैप्टेंसी के दावेदार नहीं बन पाए. हालांकि घरवालों को यह ख़मियाजा भी भुगतना पड़ा कि बिग बॉस ने कैप्टेंसी की टास्क को ही कैंसिल कर दिया.
लग्जरी बजट टास्क के बाद जब बारी कैप्टेंसी टास्क की आई तो विकास गुप्ता ने शिल्पा शिंदे को धोखा दे दिया. विकास गुप्ता नहीं चाहते थे कि लव त्यागी घर के कैप्टन बने. इसलिए उन्होंने अर्शी खान के साथ मिलकर नया प्लान बनाया.
इसके अलावा जब विकास गुप्ता को पुरानी फुटेज देखने का मौका मिला तो भी उन्होंने अपने मास्टरमाइंड होने का सबूत दिया. बिग बॉस ने विकास गुप्ता को दो विकल्प दिए और कहा, या तो आप हिना खान की आपके बारे में कही गई बातें सुन लें या फिर लव और प्रियांक की आपके बारे में बातें.
रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है. इतना ही नहीं इस घर में कंटेस्टेंट्स के रिश्ते कब बदल जाएं इस बात का अनुमान भी कोई नहीं लगा सकता.
जैसे ही बात कैप्टेंसी की आती है उस समय घरवालों के असली रंग देखने को मिलते हैं. हालांकि सभी टास्क के दौरान विकास गुप्ता खुद को मास्टरमाइंड साबित करते आएं हैं.