Bigg Boss 11: प्रियांक शर्मा ने घर में की गंदी बात तो विकास ने ऐसे सिखाया सबक
विकास गुप्ता ने अर्शी खान को भी प्रियांक से दूर रहने के लिए कहा और कहा कि प्रियांक इस शो में सबसे ज्यादा फेक है.
प्रियांक ने टास्क में 'कुच्ची पू' शब्द का इस्तेमाल किया था और विकास का कहना है कि इस शब्द का इस्तेमाल उसने इसलिए किया क्योंकि वो जानता है कि विकास की मां उन्हें प्यार से यही बुलाती हैं.
टास्क के लिए प्रियांक शर्मा ने विकास गुप्ता और बाकी घरवालों को हसाने के लिए जो किया वो विकास को बिल्कुल पसंद नहीं आया.
वहीं, हितेन इस झगड़े को शांत करवाने की कोशिश की और प्रियांक को माफी मांगने के लिए भी कहा. हालांकि माफी से भी विकास का गुस्सा शांत नहीं हुआ.
बिग बॉस सीजन 11 में घर में जहां एक तरफ कैप्टनसी को लेकर घर में घमासान मचा है वहीं अब प्रियांक शर्मा और विकास गुप्ता के बीच अब घमासान शुरू हो गया है.
विकास गुप्ता ने इसी बात पर नाराज होते हुए प्रियांक को उनके और उनके परिजनों के बारे में बात न करने की हिदायत दे डाली. विकास का कहना है कि प्रियांक में बिकनी में जो भी किया या कहा वो असल में उनका मजाक उड़ाने के लिए किया.