Bigg Boss 11: सबसे हैरान करने वाले Eviction में इस कंटेस्टेंट की हुई घर से छुट्टी
हितेन का एविक्शन इसलिए भी हैरान करने वाला है क्योंकि शो की शुरुआत से ही उन्हें घर का सबसे समझदार कंटेस्टेंट माना जा रहा था.
लेकिन बता दें कि हितेन तेजवानी ही सबसे कम वोट मिलने के चलते घर से बाहर हो गए हैं.
वोटिंग ट्रेंड्स में प्रियांक शर्मा और हितेन तेजवानी तीसरे और चौथे नंबर पर थे. इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाने लगा कि मेकर्स यह तय कर सकते हैं कि किसे घर से बाहर भेजा जाए.
वोटिंग ट्रेंड में शुरुआत ही शिल्पा शिंदे सबसे आगे चल रही थी, जबकि लव त्यागी सबको चौंकाते हुए दूसरे नंबर पर बने हुए थे.
शुरुआत में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इन चारों में लव त्यागी सबसे कमजोर कंटेस्टेंट हैं और वह घर से बाहर हो जाएंगे. लेकिन बिग बॉस ने कल के प्रोमो में ही साफ कर दिया था कि वीकेंड का वार एपिसोड में सबसे हैरान करने वाला एविक्शन होने वाला है.
बता दें कि इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए लव त्यागी, शिल्पा शिंदे, प्रियांक शर्मा और हितेन तेजवानी नॉमिनेट हुए हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होने जा रहा है. आज के एपिसोड में सलमान खान घरवालों के हफ्तेभर की हरकतों का हिसाब को करेंगे ही, साथ ही यह भी बताएंगे कि कौन से कंटेस्टेंट की इस हफ्ते घर से छुट्टी होने वाली है.