Bigg Boss 11: विकास गुप्ता के 'मास्टरस्ट्रोक' से हुई हितेन तेजवानी की छुट्टी
बता दें कि बीते रविवार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों को हितेन और प्रियांक में से एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर करने के लिए कहा था.
घरवाले इसका फैसला आपसी सहमति से नहीं ले पाए. लेकिन बाद में हुई वोटिंग में हितेन को घर से बाहर जाना पड़ा. शिल्पा शिंदे ने भी प्रियांक को बचाते हुए हितेन की घर से छुट्टी करवाने में अहम भूमिका निभाई.
विकास ने कहा, ''प्रियांक मैंने तुम्हारी बजाए हितेन को इसलिए वोट दिया क्योंकि अगर मैं तुम्हें वोट देता तो आकाश तुम्हारे खिलाफ हो जाता.'' साथ ही विकास ने कहा, ''मुझे मालूम था कि मैं जिसे भी वोट दूंगा, आकाश उसे वोट नहीं करेगा.''
हितेन तेजवानी के घर से बाहर जाने के बाद से ही प्रियांक शर्मा और विकास गुप्ता में नजदीकियां बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं. आज विकास गुप्ता ने हितेन के घर से बाहर जाने पर हैरान करने वाला खुलासा किया है.
बिग बॉस की ओर से जारी अनसीन वीडियो में विकास ने प्रियांक को वह वजह बताई है जिसके कारण उन्होंने हितेन को वोट दिया.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर नया ड्रामा देखने को मिलता है. इस शो में मालूम ही नहीं चलता कि कौन कंटेस्टेंट कब किसी का दोस्त बन जाए और कब दुश्मन.