Bigg Boss 11: बार-बार नियम तोड़ रहा है ये कंटेस्टेंट, घरवालों को भुगतना पड़ेगा ख़मियाजा
हालांकि नई लग्जरी बजट टास्क देने से पहले बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के बार-बार नियन तोड़ने की हरकतों से खासे नाराज हुए. बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि ''11 हफ्ते बीत जाने के बाद घर के नियम तोड़ना आपके लिए आदत बन गया है, इसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा.''
आकाश के सजा नहीं मानने का प्रभाव लग्जरी बजट पर पड़ सकता है. बिग बॉस अब घरवालों को मिलने वाले लग्जरी बजट प्वाइंट्स में कटौती करेंगे.
लेकिन आकाश ददलानी ने इस सजा की परवाह नहीं कि और एक बार भी बिग बॉस की सजा को मानने से इंकार कर दिया. हालांकि बाकी घरवाले आकाश ददलानी को रोकने की कोशिश करते रहे, पर वो नहीं माने.
स्पेशल टास्क में आकाश ददलानी को सजा के तौर चटाई पर ही सोने के लिए कहा गया था. इसके साथ ही बिग बॉस ने कहा ''आकाश को अगला आदेश मिलने तक उबला हुआ खाना ही खाना है.''
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है. आज बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद लग्जरी बजट टास्क देखने को मिलेगी. बिग बॉस ने घरवालों से साफ कर दिया है कि इस बार भी लग्जरी बजट टास्क का प्रभाव कैप्टेंसी टास्क पर पड़ेगा.
बिग बॉस ने घर के नियम तोड़ने सभी कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाते हुए नॉमिनेट करने की सजा दी.