Bigg Boss 11: 'मास्टरमाइंड' विकास गुप्ता ने चली ये चाल, रोने लगीं हिना खान
इस सीक्रेट टास्क के लिए दिए गए कामों में सबसे पहले विकास गुप्ता को कहा गया था कि उन्हें आकास ददलानी को काल कोठरी की सजा से बचाना होगा. विकास ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए.
इसके बाद विकास गुप्ता से कहा गया कि आपको किसी एक कंटेस्टेंट को चोर साबित करना है. विकास गुप्ता ने इस काम में आकाश ददलानी को निशाने पर लिया और उसके ऊपर कॉफी चुराने का आरोप लगाया.
सीक्रेट टास्क के दौरान विकास गुप्ता से कहा गया कि उन्हें किसी एक कंटेस्टेंट को रुलाना है. विकास गुप्ता ने अपने 'मास्टरमाइंड' दिमाग का इस्तेमाल करते हुए हिना खान और लव त्यागी के सामने रोने का चैलेंज रखा. विकास गु्प्ता की बात मानते हुए हिना खान ने रोने की एक्टिंग की और उनकी आंख से आंसू भी निकलने लगे.
बिग बॉस ने आगे कहा, ''विकास जैसा कि आप जानते हैं इस घर में ऐसे ही कुछ नहीं मिलता, यहां सब कुछ आपको कमाना पड़ता है. इसलिए आपको एक सीक्रेट टास्क दिया जा रहा है, जिसमें समय-समय पर कुछ काम दिए जाएंगे. अगर आप उन सभी कामों को पूरा करने में कामयाब रहे तो आज रात में बिग बॉस के घर में पार्टी होगी.''
बिग बॉस ने विकास गुप्ता को सीक्रेट टास्क देते हुए कहा, ''ये वक्त है जब लोग क्रिसमस और नए साल की खुशियां मनाते हैं. ऐसे वक्त में आप लोगों को मन की बात सुने बिना यहां रहना पड़ रहा है.''
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क पूरी हो चुकी है. लग्जरी बजट टास्क के पूरा होने पर बिग बॉस ने विकास गुप्ता को एक सीक्रेट टास्क दिया है.