Bigg Boss 11: हिना खान बन सकती हैं शो की विजेता, सामने आई सबसे बड़ी वजह
बिग बॉस के फिनाले के करीब आने पर चीजें काफी बदल गई हैं. हिना खान, लव त्यागी और प्रियांक शर्मा से अपनी दोस्ती के चलते काफी मजबूत हो गई हैं. वहीं हितेन तेजवानी और अर्शी खान के जाने के बाद विकास गुप्ता घर में अकेले पड़ते दिखाई दे रहे हैं.
शो में एक वक्त ऐसा आया जब विकास गुप्ता जो चाहते थे वही होता था. विकास गुप्ता ऐसा गेम खेलते थे कि जैसे वह चाहते वह टास्क जीत जाता और कैप्टन बन जाता.
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी दावा किया गया है कि जब भी हिना खान नॉमिनेटिड हुईं तो उन्हें दूसरे किसी भी कंटेस्टेंट के मुकाबले 40 फीसद तक ज्यादा वोट मिले हैं. इतने ज्यादा वोट मिलने के चलते ही हिना खान के विजेता बनने का दावा किया जा रहा है.
एंटरटेनमेंट पोर्टल बॉलीवुड लाइफ ने अपनी एक रिपोर्ट में हिना खान के 'बिग बॉस 11' जीतने का दावा किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हिना खान को दूसरे किसी भी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले कहीं ज्यादा वोट मिलते हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के फिनाले में अभी दो हफ्ते से ज्यादा का वक्त बाकी है. लेकिन बीते 3 महीने से चले आ रहे इस शो के बनने वाले विजेता के बारे में चर्चा तेज हो गई है.
वहीं हिना खान अपने बर्ताव की वजह से सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा निशाने पर रहने लगीं. हिना खान के खिलाफ नेगेटिव ट्रेंड चलने लगे. सोशल मीडिया पर वो वीडियोज खूब वायरल होने लगे जिनमें हिना खान का झूठ पकड़ा जाता था.
लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा तो शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता सबसे मजबूत दावेदार बनकर सामने आने लगे. एक तरफ शिल्पा शिंदे को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सपोर्ट मिलने लगा, तो वहीं विकास गुप्ता अपने गेम के जरिए घर के मास्टरमाइंड बन गए.
सीजन की शुरुआत में हिना खान को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था. मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की वजह से हिना खान की पॉपुलेरिटी बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले कहीं ज्यादा थी.