Bigg Boss 11: फेल हुए 'मास्टरमाइंड' विकास, इस कंटेस्टेंट को मिली काल कोठरी की सजा
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क पूरे हो चुके हैं. टास्क पूरा होने के बाद बिग बॉस ने घरवालों से एक कंटेस्टेंट को काल कोठरी की सजा देने के लिए कहा.
विकास गुप्ता ने घरवालों से कहा था कि वो आकाश की बजाए पुनीश शर्मा, प्रियांक शर्मा या फिर लव त्यागी में से किसी भी एक कंटेस्टेंट को जेल भेजे.
काल कोठरी की सजा देने के वक्त जब घरवाले आकाश ददलानी का नाम ले रहे थे तो विकास गुप्ता ने आकाश का बचाव करने की पूरी कोशिश की. लेकिन घरवालों ने विकास की एक बात तक नहीं सुनी.
घरवालों ने विकास गुप्ता की बात नहीं मानते हुए आकाश ददलानी को ही काल कोठरी में भेज दिया.
शो में ट्विस्ट लाते हुए बिग बॉस ने विकास गुप्ता को कहा था कि आकाश ददलानी को काल कोठरी की सजा नहीं मिलनी चाहिए.
आकाश ददलानी के काल कोठरी में जाने की वजह से विकास गुप्ता सीक्रेट टास्क का पहला चैलेंज हार गए हैं.