Bigg Boss 11: फेल हो गई विकास गुप्ता की चाल, भुगतना पड़ा ये खामियाजा
पुनीश शर्मा ने लव त्यागी की दावेदारी को खत्म कर दिया. हालांकि विकास और हिना के झगड़े का फायदा अर्शी खान को मिला और वो नई कैप्टन बन गई.
कैप्टेनसी टास्क के दौरान विकास गुप्ता ने पुनीश शर्मा, हितेन तेजवानी और शिल्पा शिंदे के साथ मिलकर प्लान बनाया था कि वह कैप्टन बनेंगे.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर दिन एक नया ट्विस्ट देखने को मिल जाता है. अब तक घर को अपने इशारों पर नचाने वाले 'मास्टमाइंड' विकास गुप्ता की चाल इस बार कैप्टेनसी टास्क के दौरान नहीं चल पाई.
अर्शी खान ने कैप्टन बनते ही धमकी दी कि वह लोगों का जीना मुश्किल कर देंगी.
इसके बाद विकास ने खेल खेलते हुए हिना खान की दावेदारी को खत्म करवा दिया. लेकिन लव त्यागी ने हिना की बात मानते हुए विकास गुप्ता की दावेदारी को भी खत्म कर दिया.
टास्क के दौरान एक मौका ऐसा आया जब कोई भी कंटेस्टेंट प्रैम को लेकर गॉर्डन एरिया में नहीं जा रहा था. इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को चेतावनी दी कि आप ऐसा नहीं कर सकते आपको ये टास्क पूरा करना ही होगा.
इसके बाद इन तीनों ने मिलकर प्लान किया कि वह विकास को कैप्टन नहीं बनने देंगे. विकास के नाम का बेबी लव त्यागी के पास था.
लेकिन विकास गुप्ता की यह चाल काम नहीं कर पाई. विकास की चाल हिना खान, लव त्यागी और प्रियांक शर्मा के समझ में आ गई.