Bigg Boss 11: कैप्टेनसी टास्क के दौरान रिश्तों में आई दरार
विकास गुप्ता ने चालाकी दिखाते हुए शिल्पा शिंदे, हितेन और पुनीश को अपनी साइड कर लिया. इसके बाद इन तीनों ने ही विकास की दोस्ती के लिए लव त्यागी, प्रियांक शर्मा और हिना की दावेदारी को खत्म कर दिया.
इसके अलावा भी घर में रिश्तों का बदलना जारी रहा. आकाश ने एक बार फिर अर्शी खान से दोस्ती कर ली है.
'बेबी डे केयर' टास्क के दौरान लव त्यागी के प्रैम में विकास के नाम की बेबी डॉल थी. हिना खान और प्रियांक शर्मा चाहते थे कि लव त्यागी विकास गुप्ता की दावेदारी खत्म कर दे.
प्रियांक, लव त्यागी से इसलिए नाराज हो गए क्योंकि उसने पहले विकास की दावेदारी को खत्म नहीं किया. हालांकि, विकास गुप्ता अपनी एक चाल से अर्शी खान को घर की कैप्टन बनाने में कामयाब हो गए हैं.
कैप्टेनसी टास्क के दौरान लव त्यागी, हिना खान और प्रियांक शर्मा की दोस्ती में दरार आ गई है. विकास गुप्ता की वजह से प्रियांक ने लव से कभी बात नहीं करने की कसम खा ली है.
लेकिन विकास गुप्ता ने पहले से ही इस बात की तैयारी कर ली थी कि वह टीम हिना के किसी भी मेंबर को कैप्टन नहीं बनने देंगे.
आकाश ददलानी चाहते हैं कि वह अर्शी खान और शिल्पा शिंदे दोबारा से दोस्त बन जाएं, लेकिन आकाश ददलानी की ये मुहिम इसलिए कामयाब होती हुई दिखाई नहीं दे रही क्योंकि अर्शी खान और शिल्पा शिंदे एक दूसरे से माफी मांगने को तैयार नहीं है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' के घर में हर दिन नए रिश्ते देखने को मिलते हैं. इस हफ्ते कैप्टेनसी टास्क के दौरान भी घर में रिश्तों के जरिए खेल खेला जा रहा है.