Bigg Boss 11: विकास गुप्ता को है पूरा यकीन ये कंटेस्टेंट बनेंगी विजेता
मॉल में हुई लाइव वोटिंग के दौरान शिल्पा शिंदे को सबसे ज्यादा 660 वोट मिले थे. जबकि बाकी किसी भी कंटेस्टेंट को 500 वोट भी नहीं मिले.
इसके बाद हिना खान और विकास गुप्ता सीजन खत्म होने के बाद के प्लान्स के बारे में बात करने लगते हैं.
विकास गुप्ता और हिना खान की ये बातचीत मॉल में हुई लाइव वोटिंग के बाद की है. विकास गुप्ता का कहना है कि ''मॉल में सबसे ज्यादा फैंस शिल्पा शिंदे के ही थे.''
वहीं हिना खान भी कहती हैं, ''हां फैंस के सपोर्ट को देखकर तो यही लगता है कि शिल्पा शिंदे ही विजेता बनने वाली है.'' विकास गुप्ता ने भी हिना खान की इस बात से सहमति जाहिर की है.
हिना खान और विकास गुप्ता की बातचीत का एक अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विकास और हिना शो के विजेता के बारे में बात कर रहे हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 का विजेता तय होने में अब बस तीन दिन का वक्त बाकी है. 100 दिन से भी ज्यादा चले इस सीजन में हर दिन नया हंगामा देखने को मिला. लेकिन अब घर के अंदर और बाहर एक ही बात को लेकर चर्चा है और वो है कि सीजन 11 का ताज किसके सिर पर सजेगा.