Bigg Boss 11: 'मतलबी' बनते हुए कंटेस्टेंट्स ने पार की सारी हदें
इस टास्क से पहले ही विकास गुप्ता अपने दम पर 20 टास्क की बाजी पलटने वाले पहले कंटेस्टेंट बन चुके हैं.
इस टास्क में सबसे ज्यादा 'मतलबी' होने का टैग विकास गुप्ता को मिला है. इसके साथ ही विकास गुप्ता ने एक बार फिर खुद को मास्टरमाइंड साबित करते हुए टास्क अपने नाम कर ली.
वहीं शिल्पा शिंदे ने दूसरे राउंड हिना खान पर कोई रहम नहीं दिखाया और उनका फेवरेट शेरू वाला कप तोड़ दिया. विकास गुप्ता ने आकाश को निशाने पर लेते हुए उसके जूतों को खराब कर दिया.
टास्क के पहले राउंड में शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता की 5 टी-शर्ट खराब करने की बात कही थी. लेकिन विकास गुप्ता ने इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए शिल्पा को ऐसा नहीं करने दिया.
बिग बॉस ने सीजन के आखिरी टास्क के लिए अर्शी खान को बतौर गेस्ट घर में बुलाया है. अर्शी खान को टास्क का संचालक होने के साथ विजेता तय करने की जिम्मेदारी भी दी गई है.
अर्शी खान ने घरवालों से कहा, ''टास्क जीतने के लिए आपको सबसे 'मीन' यानी 'मतलबी' बनना होगा. सभी कंटेस्टेंट को ये भी बताना होगा कि वह 'मतलबी' बनने के लिए किस हद तक गिर सकते हैं.''
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' के फिनाले वीक में इस सीजन का आखिरी टास्क चल रहा है. टास्क को जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स ने सारी हदें पार कर दी हैं. कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है.