Bigg Boss 11: लग्जरी बजट टास्क के दौरान विकास गुप्ता ने मानी अपनी गलतियां
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में कैप्टेंसी टास्क के बाद घरवालों को इस हफ्ते का लग्जरी बजट कार्य दिया गया. इस टास्क के दौरान घरवालों को 'स्टेच्यू' बनने के लिए कहा गया था. साथ ही बिग बॉस ने घरवालों को सरप्राइज देते हुए उनके परिवालों को भी घर में आने का मौका दिया.
टास्क के दौरान घर के मास्टरमाइंड माने जाने वाले विकास गुप्ता भी अपनी मां को देखकर भावुक हो गए. इतना ही नहीं बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता ने अपनी मां के सामने गलतियां मानी.
विकास गुप्ता की मां ने कहा, ''मुझे नहीं मालूम था कि तू इतना अच्छा है. तुने मेरे सारे अरमान पूरे कर दिए हैं.''
विकास गुप्ता ने आगे कहा, ''यहां आकर मुझे ये बात समझ में आई है कि जिंदगी में क्या जरूरी होता है.''
इसके बाद विकास गुप्ता की मां उसे डांस करने के लिए कहती हैं. विकास गुप्ता कहते हैं कि मां आपने टास्क खराब कर दिया. इस दौरान पूरे घर का माहौल एकदम खुशनमा सा देखने को मिलता है.
मां की ये बातें सुनकर विकास गुप्ता भावुक हो जाते हैं और कहते हैं, ''जितना प्यार आपने मुझे दिया है उतना मैं कभी आपको नहीं दे पाया.''