Bigg Boss आज घरवालों को देने जा रहे हैं सबसे बड़ा सरप्राइज
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. मेकर्स ने शो में बदलाव करते हुए घरवालों को लग्जरी बजट टास्क नहीं दिया था. लेकिन अब बिग बॉस घरवालों को शो का सबसे बड़ा सरप्राइज देने जा रहे हैं.
जैसे ही किसी कंटेस्टेंट के परिवार से कोई एक शख्स घर के अंदर एंट्री लेता है, उसी वक्त घरवालों को 'स्टेच्यू' बनने के लिए कहा जाता है.
कंटेस्टेंट्स के लिए अपने घरवालों से मिलने के पल काफी भावुक होने वाले हैं. प्रोमो में सभी कंटेस्टेंट कई बार रोते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में हितेन ने घरवालों को बताया है कि उन्हें 'स्टेच्यू' टास्क दिया जा रहा है.
इस टास्क के दौरान 'बिग बॉस' घरवालों से जब कहेंगे तभी उन्हें 'स्टेच्यू' बनना होगा. असल में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के घरवालों को बिग बॉस के सेट पर बुलाने का फैसला किया है.
इस टास्क के दौरान विकास गुप्ता की मां, शिल्पा शिंदे की मां, पुनीश शर्मा के पापा, प्रियांक शर्मा की गर्लफ्रेंड, हिना खान का ब्वॉयफ्रेंड, अर्शी खान के पापा और आकाश ददलानी की मां घर में एंट्री करेंगे.