Bigg Boss 11: लग्जरी बजट टास्क में 'रोबोट' बने आधे घरवाले
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बिग बॉस ने घरवालों को अब इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क दिया है.
कर्मचारियों को यह जिम्मेदारी दी है कि उन्हें समय-समय पर रोबोट को गुस्सा दिलाना है, हंसाना है और रुलाना है.
'बीबी लैब' टास्क के लिए विकास गुप्ता, अर्शी खान, लव त्यागी और शिल्पा शिंदे को कर्मचारी बनाया गया है, जबकि हितेन, प्रियांक शर्मा, हिना और आकाश को रोबोट बना दिया गया है.
एक टीम में विकास गुप्ता, अर्शी खान, लव त्यागी और शिल्पा शिंदे हैं, जबकि दूसरी टीम हितेन, प्रियांक शर्मा, हिना और आकाश हैं.
टास्क के दौरान विकास गुप्ता ने हिना खान और प्रियांक गुप्ता पर जमकर भड़ास निकाली है. जब बिग बॉस उन्हें गुस्सा दिलाने की बात कहते हैं तो विकास, हिना और प्रियांक को जमकर सुनाते हैं.
इस टास्क में गार्डन एरिया को 'बीबी लैब' में तब्दील कर दिया गया है. टास्क के दौरान घरवालों को दो टीमों में बांट दिया गया है.